Uncategorized

अब रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा 5 ₹ में एक लीटर ठंडा आरओ का पानी

By Hitesh Sharma
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कार्य क्षेत्र का सबसे बड़ा 46 प्रतिशत से भी अधिक का हिस्सा छत्तीसगढ़ राज्य में फैला हुआ है इस रेलवे के अधिकांश बड़े स्टेशन जैसे बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग स्टेशन यही स्थित है छत्तीसगढ़ में गर्मी के मौसम में वातावरण शुष्क हो जाता है आर्द्रता कम से कम हो जाती है, यही कारण है कि इस अंचल में गर्मी प्रचंड रूप से दिखाई देती है, लू भी चलने लगती है और विशेष रूप से मई एवं जून माह में इससे बचने के लिए शीतल पेय जल, कूलर आदि की ज़रूरत पड़ती है इस आवश्यकता को पूरी करने के लिए IRCTC के द्वारा पूरे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 68 स्टेशनो में RO मशीन लगाकर शुद्ध शीतल जल उपलब्ध करने की वयवस्था की जा रही है,

ताकि यात्री अपनी यात्रा के सुविधा पूर्वक पूरी कर सके वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के चार स्टेशनो में बिलासपुर एवं रायपुर मंडल में ही कुल 34 मशीन लागाई गए है जिसमें मशीनों का इंस्टोलेशन एवं काउंटरों का संचालन IRCTC के द्वारा की जा रही है इस व्यवस्था के अंतर्गत काउंटर बनाकर मशीन के द्वारा RO जल यात्रियों के मांग के अनुसार बोतलों में भरकर दी जाती है और इसके लिए कम से कम राशि का भुगतान रेल यात्रियो को करना होता है.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा वर्तमान में बिलासपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले 07 स्टेशनों में 19 मशीन लगाए गए हैं जिनमें बिलासपुर स्टेशन में 8, रायगढ़ स्टेशन में 4, चम्पा स्टेशन में 2, शहडोल स्टेशन में 2, एवं कोरबा, अकलतरा, व पेंड्रारोड स्टेशन में 1-1 वाटर वेंडिंग़ मशीन लगाये गए रायपुर मंडल के 15 स्टेशनों में वाटर वेंडिंग़ मशीन लगाये गए जिसमें रायपुर स्टेशन में 06, दुर्ग स्टेशन में 04, भाटापारा में 02 एवं तिल्दा स्टेशन में 02 मशीन लगाये गए है. इस प्रकार रायपुर मंडल में 12 एवं बिलासपुर मंडल में 03 वाटर वेंडिंग़ मशीन लगाये गए है ! इसी प्रकार नागपुर मंडल में भी 9 स्टेशनों में वाटर वेंडिंग़ मशीन लगाये गए राजनंदगावं में 2, डोंगरगढ़ में 2, भंडारा में 1 एवं गोंदिया में 4 RO मशीन लगाये गए है. इसके अतिरिक्त जल्द ही बिलासपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में 11, रायपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में 5 एवं नागपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में 9 और RO वाटर के मशीन लगाये जायेंगे.इस प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कुल 64 RO मशीन में से 45 मशीन लगाये गए है.
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए RO जल की कीमत कम से कम रखी गई है जो की इस प्रकार है RO जल की मात्रा बिना बोतल के दर बोतल सहित दर
1 300 ml. 1 रु. 2 रु.
2 आधा लीटर 3 रु. 5 रु.
3 एक लीटर 5 रु. 8 रु.
4 दो लीटर 8 रु. 12 रु.
5 पांच लीटर 20 रु. 25 रु.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!