Uncategorized

अब कोई स्टेशन में भूखा नही सोता

विगत 3 वर्षों से निरंतर चल रही भोजन सेवा में कल दिनाँक 9 जनवरी को दुर्ग रेल्वे स्टेशन में 65 वर्ष से अधिक उम्र की बुजुर्ग महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दी, महिलाओं ने अखबारों के माध्यम से पिछले कुछ दिनों से जाना कि दुर्ग रेल्वे स्टेशन में प्रतिदिन गरीब विकलांग जनों को भोजन खिलाया जाता है, यह जानकारी मिलते ही बुजुर्ग महिलाओं ने जीवन चेतना महिला मंडल के माध्यम से संस्था के सदस्यों से संपर्क किया, और एक दिन सभी गरीबों को अपने हाथों से भोजन बनाकर खिलाने की बात कही संस्था ने उन्हें सादर आमंत्रित किया सार्वजनिक सत्संग महिला समिति जिसमें लगभग सभी महिलाएं 65 वर्ष से अधिक की है जोकि अन्नपूर्णा मन्दिर हुडको में प्रतिदिन मिलकर सत्संग करती है, वे सभी महिलाएं दुर्ग रेल्वे स्टेशन में उपस्थित हुई, सभी बुजुर्ग महिलाओं ने अपने अपने घर से गरीबों के लिए भोजन बनाकर लाये थे, भोजन के साथ साथ उन महिलाओं के द्वारा अन्नपूर्णा मन्दिर, हुडको भिलाई में प्रतिदिन सत्संग किया जाता है

जिसमें उन्हें कुछ भेंट मिलती है जिसको इकठ्ठा करके उस राशि से बुजुर्ग महिलाओं ने सभी गरीबों को एक थाली, एक कटोरी वितरण की ओर उसी थाली में घर से बनाकर लाएं हुए भोजन का वितरण किया, जिसमें रोटी, सब्जी, चावल, दाल, हलवा, नमकीन था, ये सभी भोजन की सामाग्री महिलाओं ने खुद बनाई थी और सभी गरीबों को अपने हाथों से भोजन वितरण किया. गरीबों के भोजन करते तक सभी महिलाएं वही रुकी रही और कुछ 10 गरीबों को गर्म शॉल वितरण की. बुजुर्ग महिलाओं ने अपनी तरफ से 51 थाली, 51 कटोरी वितरण किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!