BY _ HITESH SHARMA छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के सितारे गर्दिश में चल रहे है अजित जोगी के जाति पर फैसला आने के बाद से ही उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है एक और बिलासपुर में उनके खिलाफ फर्जी जाति मामले में एफआईआर दर्ज हुई तो वही अब आदिवासी समाज भी अजित जोगी को आंख दिखा रहा है छान बीन समिति के द्वारा गैर आदिवासी बताए जाने के बीच पेंड्रा जमीदारी के जोगीसार क्षेत्र के कंवर आदिवासी समाज ने पूर्व मुख्यमंत्री को कंवर समाज से निष्कासित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है .जोगीसार कंवर समाज के अध्यक्ष धीरपाल सिंह कंवर का कहना है कि बैठक का मुख्य उद्देश्य सामाजिक बिंदु पर चर्चा करना था। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य छान बीन समिति और प्रदेश के उच्च न्यायालय द्वारा अजीत जोगी को कंवर आदिवासी नही पाया गया है जिसके बाद जोगीसार कंवर समाज के अध्यक्ष धीरपाल सिंह कंवर की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कंवर आदिवासी नही हैं और कंवर जनजाति के जिन लोगों ने उनको कंवर आदिवासी बनने में मदद की है हम उनकी निंदा करते हैं।
आदिवासी कंवर समाज की इस बैठक कि मिनट बुक में दर्ज किये गए लेख में लिखा गया है- ‘पेंड्रा जमीदारी के जोगीसार क्षेत्र के अंतर्गल बेलतरा, डोगरा, उमरखोही, करगी, छटॉली, तथा जोगीसार के समस्त समाज के लोग पूर्व मुख्यमंत्री अजीज जोगी को कंवर आदिवासी समाज से निष्कासित कर रहे हैं तो वहीं समाज ने अब अजित जोगी को नवाखाई,नरनहावर जैसे त्योहारों या शादी में बुलाने पर भी रोक लगा दी है..